T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने से मना कर दिया है. ऐसे में आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड को एंट्री दे दी है. बांग्लादेश के बाहर होते ही बोर्ड में हड़कंप मच गई है. बांग्लादेश के डायरेक्टर ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वर्ल्ड कप से नाम वापस लेने के बाद ये बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.
वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा उलटफेर
वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर इश्तियाक सादेक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा "यह सच है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. मेरा मानना है कि पारिवारिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के कारण मैं गेम डेवलपमेंट जैसे इतने बड़े समुदाय के लिए आवश्यक समय नहीं दे पा रहा हूं, जहां मैं वर्तमान में कार्यरत हूं. मैं गेम डेवलपमेंट को गति देने के लिए आवश्यक प्रयास नहीं कर सकता. इसी कारण मुझे व्यक्तिगत रूप से खेद है कि मैं इस पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं. इसीलिए मैं यहां से इस्तीफा दे रहा हूं."
---विज्ञापन---
बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड को एंट्री दे दी है. ऐसे में अब बांग्लादेश बोर्ड में बड़ा उलटफेर हो गया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, CSK ने वीडियो डालकर फैंस को दिया बड़ा गिफ्ट
क्या है पूरा मामला?
बीसीसीआई ने भारत में हो रहे विरोध के बाद बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भड़क गई और उसने भारत में वर्ल्ड कप न खेलने का फैसला किया. बांग्लादेश अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलना चाहती थी. ऐसे में आईसीसी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह पर एंट्री मिल गई.