TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘वो मेरे लिए चीकू ही रहेगा…’, विराट कोहली के खास दोस्त ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ईशांत शर्मा ने उनके बचपन के दिनों को याद किया। साथ ही उन्होंने विराट के संन्यास पर भी बड़ा बयान दिया है।

Virat Kohli: IPL 2025 के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके इस फैसले से फैंस ही नहीं, क्रिकेट जगत के कई लोग हैरान रह गए। इस समय विराट कोहली के रिटायरमेंट की चर्चा हर जगह हो रही है। लोगों का मानना है कि विराट कोहली अभी भी कम से कम 3-4 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। सभी को ऐसा लग रहा था कि वह और लंबा क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन उन्होंने अचानक यह फैसला ले लिया। विराट के बचपन के दोस्त ईशांत शर्मा का भी कुछ ऐसा ही मानना है।

ईशांत शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली के बचपन के दोस्त और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इस पर अपनी राय दी है। उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम शो’ में बातचीत करते हुए कहा कि विराट कोहली उनके लिए सिर्फ एक क्रिकेटर या स्टार नहीं हैं, बल्कि उनके बचपन के साथी हैं। दोनों अंडर-17 से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया है। ईशांत का मानना है कि विराट कोहली हमेशा उनके लिए चिकू ही रहेंगे। ईशांत शर्मा ने अपने अंडर-19 के दिनों की यादें भी ताजा कीं। उन्होंने बताया कि जब वो और विराट अंडर-19 टीम में थे, तो एक ही कमरे में रहते थे। दोनों मिलकर अपना खर्चा संभालते थे और खाते-पीते समय पैसे गिनते थे कि कितना पैसा बचा है। ईशांत ने बताया कि वो दोनों यात्रा भत्ते से पैसे बचाकर घर ले जाते थे। ईशांत ने कहा कि विराट कोहली उनके लिए खास हैं, क्योंकि उन्होंने विराट को बहुत करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि भले ही विराट कोहली आज एक बहुत बड़े स्टार हैं और पूरी दुनिया उन्हें पसंद करती है, लेकिन उनके लिए वो अब भी वही पुराने दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि जब आपका भाई इतनी ऊंचाइयों तक पहुंच जाए, तो गर्व होता है।

शानदार फॉर्म में रन मशीन

विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अभी तक उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 63.13 की औसत से कुल 505 रन बनाए हैं, जो काफी शानदार है। आईपीएल 2025 में भी वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बेंगलुरु की टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली ही हैं। उनके शानदार खेल की वजह से टीम को कई मैचों में जीत भी मिली है।


Topics:

---विज्ञापन---