Rishabh Pant IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को खरीदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का खेमा खिलखिला उठा था। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लखनऊ के टीम मैनेजमेंट और फैन्स को पंत से बड़ी उम्मीदें थीं। हर किसी को लगा था कि ऋषभ अपनी आतिशी बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी से लखनऊ की किस्मत को पलटकर रख देंगे। हालांकि, सारी उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आया है। ना तो पंत का बल्ला चला है और ना ही कप्तानी में वो बात दिखी है। लखनऊ की जर्सी पंत को कम से कम इस सीजन तो बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है।
27 करोड़ वाले पंत फ्लॉप
ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में जमकर लड़ाई लड़ी थी। 27 करोड़ की बोली लगाने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका पंत को शामिल करके खुश थे। जल्द ही ऋषभ के हाथों में टीम की बागडोर भी सौंप दी गई। उम्मीद थी कि बतौर कप्तान जो करिश्मा केएल राहुल नहीं कर सके वो ऋषभ पंत कर दिखाएंगे। लखनऊ की जनता को पंत के बल्ले से चौके-छक्कों की बारिश होने की आस थी।
मगर आईपीएल 2025 के हर मैच के साथ पंत की फॉर्म का ग्राफ गिरता ही जा रहा है। 10 मैचों में ऋषभ बड़ी मुश्किल से 110 रन बना सके हैं। बैटिंग औसत 12 का रहा है, तो स्ट्राइक रेट 100 भी नहीं पार कर सका है। स्ट्राइक रेट के हिसाब से पंत का यह सीजन आईपीएल के इतिहास में सबसे घटिया गुजर रहा है।
कप्तानी में भी नहीं नजर आ रही वो बात
पंत का बल्ला खामोश तो है ही इसके साथ ही कप्तानी की परीक्षा में भी ऋषभ बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। 10 मैच खेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में सिर्फ 5 जीत आई है। अब अगर एलएसजी को प्लेऑफ का टिकट चाहिए, तो टीम को बचे हुए चार मैचों में से 3 में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। गेंदबाजी में बदलाव करने से लेकर फील्डिंग सेटअप तक में पंत की कप्तानी फीकी दिखाई दी है। पंत के खेल को देखकर ऐसा लगा है कि वह 27 करोड़ का प्रेशर फील कर रहे हैं और इसका असर साफतौर पर उन पर पड़ा है।