Irfan Pathan: आईपीएल 2025 की शनिवार से शुरुआत हो रही है, जहां पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगी। इस लीग के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को बड़ा झटका लगा है, जहां उन्हें आईपीएल 2025 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। ऐसा होने के बाद सभी के मन में यही सवाल है कि आखिरकार वो क्यों कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं है।
बताया जा रहा है कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने की वजह से उनके खिलाफ ऐसा एक्शन लिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने जिस तरह से कुछ खिलाड़ियों को लेकर बातें कहीं, उससे परेशान होकर उनके खिलाफ शिकायत की गई है।
पठान ने खोला अपना यूट्यूब चैनल
इन सभी रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन इस बीच पठान ने अब अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोल लिया है। उन्होंने अपने नए चैनल 'सीधी बात' के लॉन्च की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' का सहारा लिया और फैंस से उन्हें प्यार और सपोर्ट देने का आग्रह किया। यूट्यूब चैनल खुलने के बाद उम्मीद है कि वो जल्द ही इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे, जिससे फैंस को सच्चाई का पता चल सकेगा।