Suresh Raina on Sarfaraz Khan: सफराज खान ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने तेज शतक और अर्धशतक लगाकर अगले आईपीएल सीजन के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. निलामी के दिन भी उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 22 गेंदों में 73 रन की जबरदस्त पारी खेली. अब चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धोनी के अजीज दोस्त सुरेश रैना ने भी उनको लेकर बैटिंग की है. उनका मानना है सीएसके के लिए सरफराज काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
चेन्नई के लिए क्यों बेस्ट हैं सरफराज?
सुरेश रैना का मानना है कि सीएसके को आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में सरफराज खान को टारगेट करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. उनका तर्क है कि मुंबई का इस बल्लेबाज का घरेलू फॉर्म अभी इन्हें वैल्युएबल ऑक्शन बनाता है. रैना के मुताबिक सरफराज चेन्नई के सिस्टम में फिट बैठते हैं, क्योंकि वो प्रेशर में बेहतरीन परफॉर्म कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
'फॉर्म के साथ इंसाफ हो'
ईपीएल 2026 ऑक्शन वॉर रूम में बोलते हुए, रैना ने जोर दिया कि मौजूदा फॉर्म की अहमियत सिर्फ रेपुटेशन से कहीं ज्यादा होनी चाहिए, खासकर मिनी-ऑक्शन के सेटिंग में. उन्होंने पहले बड़े-मजबूत खरीदारियों की तुलना की जिनका फॉर्म तुरंत उनके प्राइस को लेकर इंसाफ नहीं करता था, जबकि सरफराज के कॉन्फिडेंस, शॉट रेंज और तुरंत कंट्रीब्यूशन देने की चाहत को अंडरलाइन करता है.
---विज्ञापन---
'अच्छा खेल रहे सरफराज'
रैना ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो शानदार फॉर्म में हैं. हमने पहले देखा था कि जब वेंकटेश अय्यर को बड़ी रकम में खरीदा गया था, तो फॉर्म काफी नहीं था. दूसरी तरफ, सरफराज इस वक्त सचमुच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. आपको उस तरह का खिलाड़ी आसानी से नहीं मिल पाता, वो जितने शॉट खेलता है, उसके पास कॉन्फिडेंस है.
मैच विनर हैं सरफराज
उन्होंने आगे कहा, 'सरफराज जिस फॉर्म में हैं, अगर वो 4 या 6 मैच खेलकर दो मैच जिता भी देते हैं तो भी वो 7 करोड़ पूरी तरह से जस्टिफाई होंगे. चेन्नई का विकेट तकनीकी रूप से मजबूत है और अगर वो सीएसके जैसे सिस्टम में सेट हो जाते हैं, जहां मैच जीतने पर फोकस किया जाता है, तो मुझे लगता है कि सीएसके को उसकी फॉर्म से काफी फायदा होगा.