TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2025: कब से शुरू होगा आईपीएल 2025? सामने आई डेट

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को मुंबई में विशेष आम बैठक के बाद की।

IPL 2025: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। मुंबई में बीसीसीआई की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की तारीखों की पुष्टि की।  

इस बार हुआ था मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 से पहले इस बार मेगा ऑक्शन हुआ था। इस दौरान ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन थे। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर खरीदा था। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस दौरान वो लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस तरह वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के चयन को लेकर भी सामने आई अपडेट

राजीव शुक्ला ने बताया कि अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन के संबंध में बैठक 18 या 19 जनवरी को होगी। अब तक केवल इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सहित तीन टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा की है।

नए सचिव और कोषाध्यक्ष को भी चुना गया

इस बैठक के दौरान देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई का नया सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया। इन पदों के लिए देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया ने ही नामांकन दाखिल किया था। जिस वजह से ये निर्विरोध चुने गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---