IPL 2025: आईपीएल 2025 को 57 मैचों के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया था। जैसे ही अब हालात सही हुए तो फिर से आईपीएल 2025 की शुरुआत 17 मई से आरसीबी बनाम केकेआर के मैच से हो रही है। दूसरी तरफ टूर्नामेंट सस्पेंड होने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे, जिसमें वेस्टइंडीज के प्लेयर्स भी शामिल थे हालांकि अब विदेशी खिलाड़ी बाकी बचे आईपीएल मैच खेलने के लिए फिर से भारत वापस आ रहे हैं। वहीं अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के आईपीएल 2025 में बाकी बचे मैच खेलने को लेकर एक फरमान जारी किया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट का बयान आया सामने
दरअसल भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया था और विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे। वहीं अब आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भारत वापस लौट आए हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए उपलब्ध रहेंगे। निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलना जारी रखेंगे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से कहा गया "21 मई से 3 जून तक आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी वनडे दौरे के संबंध में क्रिकेट वेस्टइंडीज इसे एक असाधारण और अप्रत्याशित स्थिति के रूप में स्वीकार करता है। हालांकि, हम अपनी एक मजबूत टीम को मैदान में उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। "
इन तीन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए चुना गया
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने शमर जोसेफ, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड को टीम में शामिल किया था। हालांकि वेस्टइंडीज ने साफ कर दिया है कि शमर जोसेफ भारत वापस नहीं जाएंगे, वहीं रदरफोर्ड और शेफर्ड आईपीएल 2025 खेलना जारी रखेंगे। आयरलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में रदरफोर्ड की जगह जॉन कैंपबेल और शेफर्ड की जगह जेदीह ब्लैड्स को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG की फिर बढ़ी मुश्किल, महज 2 मैच खेलकर स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर