IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच बड़ी खबर आई है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने जर्मन स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ अपनी 110 करोड़ रुपये की डील को खत्म कर दिया है। हालांकि प्यूमा ने इसके अगले साल के लिए बनाए रखने के लिए विराट कोहली को 300 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन तब भी खिलाड़ी ने इसके लिए हामी नहीं भरी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली अब स्वदेशी ब्रांड एजिलिटास में निवेशक के तौर पर शामिल हो गए हैं। विराट कोहली ने साल 2017 में 8 साल के लिए प्यूमा के साथ अपनी डील की थी।
प्यूमा इंडिया ने की पुष्टि
विराट कोहली द्वारा डील को खत्म करने की पुष्टि प्यूमा इंडिया द्वारा कर दी गई है। प्यूमा इंडिया के प्रवक्ता ने बताया "प्यूमा विराट को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है....कई सालों तक उनके साथ यह एक शानदार जुड़ाव रहा। एक स्पोर्ट्स ब्रांड के तौर पर प्यूमा अगली पीढ़ी के एथलीटों में सक्रिय रूप से निवेश करना जारी रखेगा।"
कोहली की तरफ से नहीं आया कोई जवाब
दूसरी तरफ कोहली के व्यावसायिक हितों को संभालने वाली कंसल्टेंसी फर्म स्पोर्टिंग बियॉन्ड ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। कोहली अब एजिलिटास के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो एक स्पोर्ट्सवियर कंपनी है जिसकी स्थापना साल 2023 में प्यूमा इंडिया और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने की थी। यह कंपनी उनकी लाइफस्टाइल और एथलेटिक ब्रांड वन8 के विकास को आगे बढ़ाएगी, जिसे कोहली विश्व स्तर पर ले जाना चाहते हैं।
IPL 2025 में धमाल मचा रहे कोहली
आईपीएल 2025 में विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक 5 मैचों में कोहली के बल्ले से 186 रन निकल चुके हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है, हालांकि बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में विराट ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। इस मैच में कोहली के बल्ले से 14 गेंदों पर महज 22 रन ही निकले थे।
ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: ‘विराट नहीं केएल राहुल असली किंग…’ सामने आया पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान