Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2025: रिटायर्ड आउट होने वाले फैसले पर तिलक वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोला बल्लेबाज?

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट हुए थे, जिस पर बवाल भी मचा था। इसको लेकर अब तिलक वर्मा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

DC vs MI Tilak Varma
IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 4 अप्रैल को एक मैच खेला गया था। इस मैच में तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने के कहने पर रिटायर्ड आउट होना पड़ा था। हालांकि तिलक के रिटायर्ड आउट होने से टीम के कुछ खिलाड़ी और फैंस भी काफी हैरान थे। इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के इस फैसले पर सवाल भी उठे थे, जिसका जवाब अब पहली बार तिलक वर्मा ने खुद दिया है।

तिलक वर्मा का पहला रिएक्शन आया सामने

बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने को लेकर कहा "कुछ नहीं, मैं बस यही सोच रहा था कि उन्होंने टीम के उद्देश्य के लिए यह फैसला लिया है। इसलिए मैं इसे सकारात्मक तरीके से ले रहा था और इसे नकारात्मक तरीके से नहीं ले रहा था। मैं बस यही चाहता हूं कि मैं जहां भी बल्लेबाजी करूं, सहज रहूं। इसलिए मैंने कोच और स्टाफ से कहा कि चिंता मत करो, आप मुझे जहां भी खेलने के लिए बोलोगे मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।" उस मैच में तिलक वर्मा 23 गेंद पर 25 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए थे। उस मैच में तिलक के बल्ले से गेंद सही से लग नहीं रही थी। जिसके बाद मिचेल सेंटनर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। जिन्होंने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए थे। इस मैच में मुंबई इंडियंस को एलएसजी के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तिलक की शानदार पारी

बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तिलक वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए तिलक ने 33 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली थी। जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 12 रन से हराया। ये भी पढ़ें:- DC vs MI: रोहित शर्मा ने डगआउट से किया ऐसा इशारा, पलट गया पूरा मैच


Topics:

---विज्ञापन---