Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2025: सुरेश रैना ने दिया बड़ा हिंट, रिलीज होने के बाद इस टीम में शामिल हो सकते हैं ऋषभ पंत

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर आईपीएल ऑक्शन में टीमों के बीच जमकर होड़ देखने को मिल सकती है। इस बीच सुरेश रैना ने बताया है कि वो किस टीम में शामिल हो सकते हैं।

Rishabh Pant
Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही पंत का दिल्ली संग नौ साल का रिश्ता खत्म हो गया। पंत ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद पिछले सीजन में धमाकेदार वापसी की थी। दिल्ली से अलग होने के बाद सभी के मन में यह सवाल है कि वो अब किस टीम से जुड़ेंगे। पंत को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने बड़ा दावा किया है और बताया है कि वो अब किस टीम में शामिल हो सकते हैं। जियोसिनेमा पर किए गए एक चौंकाने वाले खुलासे में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज रैना ने बताया कि उन्होंने आईपीएल 2025 रिटेंशन की डेडलाइन से कुछ दिन पहले दिल्ली में एमएस धोनी और पंत को एक साथ देखा। रैना के इस बयान से पंत के सीएसके के साथ जुड़ने की अटकलें तेज हो गईं। ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे

जल्द ही कोई पीली जर्सी पहनेगा- रैना

रैना ने आगे बताया कि वह कुछ दिन पहले दिल्ली में धोनी से मिलने गए थे और उन्होंने ऋषभ पंत को उनके साथ घूमते हुए देखा। चेहरे पर एक शरारती मुस्कान के साथ रैना ने सुझाव दिया कि जल्द ही कोई पीली जर्सी में दिखाई देगा उनका यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से पंत की ओर इशारा कर रहा है। चेन्नई ने इस बार कप्तान रुतुराज गायकवाड़, मथीषा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी को रिटेन किया है। उनके पास 55 करोड़ रुपये का पर्स और 1 RTM कार्ड बचा है। [poll id="29"]

पंत को दिल्ली ने क्यों नहीं किया रिटेन

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पंत की बड़ी डिमांड के चलते उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन लिस्ट से बाहर रखा गया। पंत जाहिर तौर पर कप्तान बने रहना चाहते थे और उन्होंने कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति में भी अपनी बात रखने की मांग की। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के मालिक तो पंत को टीम में रखना चाहते थे, लेकिन कोच उनको कप्तानी में बरकरार नहीं रखना चाहते थे, जिस पर विवाद बढ़ा। दिल्ली ने इस बार अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात  


Topics:

---विज्ञापन---