IPL 2025 RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हारकर जीत का चौका लगाया है। दिल्ली ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल दिल्ली की जीत के हीरो रहे। 58 रन पर ही दिल्ली के 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन केएल राहुल कुछ अलग ही इरादा बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद केएल राहुल का शानदार सेलिब्रेशन भी देखने को मिला। वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर राहुल के लिए खास वीडियो शेयर किया है।
आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए थे। जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 175.47 का रहा था। राहुल की शानदार पारी के चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस पारी के साथ अब राहुल ऑरेंज कैप की लिस्ट में आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। महज 3 मैच खेलकर राहुल ने 185 रन बना दिए है, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।