IPL 2025 LSG vs RCB: आईपीएल 2025 में आज 59वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इस मैच को जीतकर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी, तो वहीं एलएसजी मैच जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। वहीं इस मैच को जीतने के साथ आरसीबी आईपीएल इतिहास में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेगी।
घर बाहर लगातार 7 मैचों में जीत का रिकॉर्ड
आरसीबी इस सीजन 7 में से 6 मैच अपने होम ग्राउंड के बाहर जीत चुकी है। अगर आज एलएसजी को आरसीबी हरा देती है तो उसके नाम अपने होम ग्राउंड के बाहर 7 में से 7 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। आईपीएल इतिहास में ये कारनामा करने वाली आरसीबी पहली टीम भी बन जाएगी।
इस सीजन इन टीमों को उनके होम ग्राउंड पर हरा चुकी RCB
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। इसके बाद आरसीबी ने सीएसके, एमआई, आरआर, डीसी और पीबीकेएस को उनके घरेलू मैदानों पर हराया।
दूसरे पायदान पर RCB
इस सीजन आरसीबी कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रही है। आरसीबी ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 8 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। फिलहाल टीम 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ बात अगर एलएसजी की करें तो ऋषभ पंत की टीम 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- ‘भारत का मकसद PSL को…’ रावलपिंडी स्टेडियम में हुए हमले पर रोने लगे मोहसिन नकवी, लगाए बेतुके आरोप