TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IPL 2025: ‘कुछ ना कुछ तो है…’, आर अश्विन ने उठाए मुंबई इंडियंस की जीत पर सवाल

R Aswhin on Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इस मैच से पहले आर अश्विन ने मुंबई की जीत पर सवाल उठाए हैं।

R Ashwin On Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में रविवार को दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल मुकाबले में जगह बना लेगी, वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस मैच से पहले दिग्गज भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई पर गंभीर सवाल उठाते हुए एक दिलचस्प वाकया शेयर किया है। अश्विन ने सीनियर जर्नलिस्ट विमल कुमार के साथ बात करते हुए कहा कि आखिर मुंबई को किस्मत का इतना साथ कैसे मिलता है। अश्विन ने एलिमिनेटर मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन-तीन जीवनदान के साथ 2018 के एक मैच का उदाहरण भी दिया। अश्विन ने बताया कि यह घटना साल 2018 की है, जब वह पंजाब किंग्स के कप्तान थे।

अचानक फ्लडलाइट बंद हो गईं- अश्विन

उन्होंने कहा, 'जब मैं 2018 में पंजाब का कप्तान था, तब मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में हमने उनका स्कोर 80/5 कर दिया था। लेकिन तभी अचानक फ्लडलाइट्स बंद हो गईं और लगभग 20 मिनट तक मैच रुका रहा। जब मैच फिर से शुरू हुआ, तो मुंबई ने 180 से ज्यादा रन बना दिए।' अश्विन का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

वे इतनी किस्‍मत कहां से लाते हैं- अश्विन

अश्विन का यहां यह इशारा था कि उस अचानक ब्रेक ने पंजाब के गेंदबाजों की लय को तोड़ा, जिसकी वजह से बाद में मुंबई के बल्लेबाजों को सेट होने का समय मिल गया। हालांकि अश्विन ने सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगाया, लेकिन उनका बयान संकेत देता है कि वो उस घटना को पूरी तरह सामान्य नहीं मानते। उन्होंने कहा, 'सभी की तकदीर होती है। लेकिन मुंबई के साथ ही हमेशा ऐसा क्‍यों होता है। हमें यह पता करना चाहिए कि वे इतनी किस्‍मत कहां से लाते हैं। कुछ ना कुछ तो है।' यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: सूर्यकुमार यादव तोड़ेंगे एबी डिविलियर्स का ये खास रिकॉर्ड! बस करना होगा ये काम


Topics:

---विज्ञापन---