IPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी की ओर से विराट कोहली के अलावा क्रुणाल पांड्या ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और दिल्ली को 6 विकेट से चारों खाने चित कर दिया। जीत के साथ अंक तालिका में आरसीबी को बंपर फायदा हुआ। आरसीबी टॉप पर पहुंच गई है।
आरसीबी ने गाड़ा झंडा
आरसीबी ने दिल्ली को रौंदा और अंक तालिका में 2 अंक हासिल कर लिए। आरसीबी अब 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। अब तक खेले गए 10 मैच में आरसीबी में 7 मैच जीते हैं जबकि 3 मैच में टीम को निराशा हाथ लगी है।
वहीं गुजरात 8 मैच में 6 जीत और 2 हार के साथ दूसरे नंबर पर है। उसके पास 12 अंक हैं। जबकि मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है। उसके पास भी 12 अंक हैं।
आरसीबी से मिली हार के बाद दिल्ली चौथे स्थान पर चली गई है। दिल्ली ने अब तक खेले गए 9 मैच में 6 जीत और 3 हार हासिल की है। दिल्ली के पास भी 12 अंक हैं। पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स है। जिसके पास भी 11 अंक हैं।
3 टीमों का सफर लगभग खत्म
चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का सफर प्लेऑफ से लगभग खत्म हो चुका है। सीएसके अंक तालिका में 10वें नंबर पर है। टीम के पास 4 अंक हैं। वहीं राजस्थान भी 4 अंक के साथ नौवे नंबर पर है, जबकि हैदराबाद 6 अंक के साथ आठवें नंबर पर है।