TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IPL 2025: एक पोजीशन और 3 दावेदार, फंस गया है प्लेऑफ का टिकट, समझिए सभी समीकरण

IPL 2025 Playoff Scenario: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में तीन टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। वहीं, एक पोजीशन के लिए तीन धाकड़ टीमों के बीच जोरदार जंग होनी है।

IPL 2025
IPL 2025 Playoffs: गुजरात टाइटंस ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर ली। दिल्ली की हार से आरसीबी और पंजाब किंग्स की भी अंतिम चार में एंट्री हो गई है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने दिल्ली के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ करते हुए गुजरात को 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। तीन टीमें अब प्लेऑफ का टिकट हासिल कर चुकी हैं। हालांकि, एक पोजीशन के लिए रेस अब रोमांचक हो चली है। जगह एक है और दावेदार तीन टीमें। क्या बन रहे हैं सभी समीकरण आइए आपको विस्तार से समझाते हैं।

हार से फंस गई है दिल्ली

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स बुरी तरह से फंस चुकी है। 12 मैचों के बाद अब दिल्ली के कुल पॉइंट 13 हैं। अक्षर पटेल की अगुवाई में खेल रही दिल्ली को अब बचे हुए दोनों ही मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दिल्ली का एक मैच मुंबई और दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स से होना है। दिल्ली को 21 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है और इस मैच में मिली जीत दिल्ली के लिए प्लेऑफ के दरवाजे काफी हद तक खोल देगी। हालांकि, पंजाब से पार पाना टीम के लिए आसान नहीं होगा। मुंबई के खिलाफ अगर टीम को हार का सामना करना पड़ता है, तो दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। हालांकि, दिल्ली अगर मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पंजाब से हार जाती है, तो टीम को यह उम्मीद करनी होगी कि पंजाब मुंबई को भी पटखनी देने में सफल रहे।

मुंबई के लिए भी आसान नहीं रहा

मुंबई के 12 मैचों में 14 पॉइंट हैं। हार्दिक पांड्या की सेना को अगले दो मैचों में दिल्ली और पंजाब से भिड़ना है। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत से मुंबई का प्लेऑफ का रास्ता काफी हद तक साफ हो जाएगा। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मैच हारने की स्थिति में मुंबई को यह दुआ करनी होगी कि पंजाब किंग्स दिल्ली को धूल चटाने में सफल रहे।

रेस में लखनऊ के नवाब

लखनऊ सुपर जायंट्स के 11 मैचों में अभी कुल 10 पॉइंट हैं। लखनऊ को बचे हुए तीनों ही मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ यह बाकी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। लखनऊ के लिए जरूरी है कि दिल्ली मुंबई से तो जीत जाए, लेकिन पंजाब किंग्स से हार जाए। वहीं, मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाएगी, तो लखनऊ का काम बन जाएगा। इस स्थिति में दिल्ली 15 और मुंबई 14 पॉइंट पर ही रह जाएगी। हालांकि, यह सभी समीकरण तब बनेंगे जब लखनऊ अपने बचे हुए तीनों मैच जीत ले।


Topics:

---विज्ञापन---