IPL 2025 PBKS vs MI: क्वालीफायर 2 में आज पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है। ये मैच शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 3 जून को सीधे फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी। वहीं आज के मैच में मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास एबी डिविलियर्स का खास रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
सूर्यकुमार तोड़ेंगे डिविलियर्स का रिकॉर्ड!
इस सीजन सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। इस सीजन अभी तक सूर्या दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 15 मैचों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 673 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। अब वे एबी डिविलियर्स का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। डिविलियर्स के नाम आईपीएल इतिहास में बौतर नॉन ओपनर एक सीजन में सबेस ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसको तोड़ने की दहलीज पर अब सूर्यकुमार यादव पहुंच गए हैं।
आईपीएल 2016 में आरसीबी के लिए खेलते हुए डिविलियर्स ने 16 मैचों में 687 रन बनाए थे। सूर्यकुमार को डिविलियर्स का ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आज पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 रन बनाने होंगे। जिसके सूर्या आईपीएल इतिहास में बतौर नॉन ओपनर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
ऑरेंज कैप के दावेदार हैं सूर्यकुमार
फिलहाल गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन के सिर पर ऑरेंज कैप सजी हुई है, हालांकि गुजरात अब आईपीएल से बाहर हो चुकी है। साईं सुदर्शन ने इस सीजन काफी कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है, उनके आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट सीजन है। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। साईं ने इस सीजन 88 चौके और 21 छक्के लगाए।
वहीं उनके ठीक पीछे दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव हैं। अगर आज मुंबई इंडियंस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बना लेती है तो फिर फाइनल में सूर्या के पास ऑरेंज कैप पर कब्जा करने का सुनहरा मौका होगा।
ये भी पढ़ें:- मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी ने पहनी विराट के नंबर-18 की जर्सी, छिड़ गया बवाल