IPL 2025 PBKS vs MI: एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में रोहित ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। जिसके बाद अब रोहित क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस मैच से पहले रोहित बच्चों के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियमें मस्ती करते दिखें, इस दौरान बच्चों के साथ बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित ने बच्चों को क्यों दिया ये जवाब?
मुंबई इंडियंस की नजरें अब उनके छठे आईपीएल खिताब पर है उसके लिए हार्दिक पांड्या की टीम को पहले पंजाब किंग्स और फिर फाइनल में आरसीबी को हराना होगा, जो उतना आसान नहीं होने वाला है। वहीं क्वालीफायर 2 से पहले रोहित शर्मा का बच्चों के साथ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चे ने रोहित से पूछा "सर आपको कैसे आउट करने का?", तो रोहित ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "नहीं वो नहीं हो सकता"।
एलिमिनेटर में रोहित ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी
आईपीएल 2025 रोहित शर्मा के लिए मिलाजुला रहा है। इस सीजन में उनको ज्यादातर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए देखा गया है। गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए एलिमिनेटर मैच में रोहित ने काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे।
जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 208 रन ही बना पाई थी और एमआई ने 20 रन से इस मैच को जीत लिया था। उनकी इस शानदार पारी के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। अब पंजाब किंग्स के साथ होने वाले क्वालीफायर 2 में भी फैंस को रोहित से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी थी मुंबई इंडियंस
एलिमिनेटर मैच में रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत करने आई थी, क्योंकि रेयान रिकल्टन साउथ अफ्रीका लौट गए हैं और वे फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं है। बेयरस्टो को मुंबई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है और इस सीजन के अपने पहले ही मैच में जॉनी बेयरस्टो मे कमाल की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- PBKS vs MI: सूर्यकुमार यादव तोड़ेंगे एबी डिविलियर्स का ये खास रिकॉर्ड! बस करना होगा ये काम