IPL 2025 PBKS vs DC: आईपीएल 2025 में बीती रात पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया। दिल्ली का ये आखिरी लीग मुकाबला था, जिसको जीतकर टीम ने अपने आईपीएल 2025 अभियान को समाप्त किया। इस मैच को जीतकर पंजाब किंग्स के पास पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंचने का मौका था लेकिन ऐसा हो न सका। वहीं इस मैच में हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर थोड़े नाखुश दिखे।
हार के बाद क्या बोले अय्यर?
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया "यह एक अच्छा स्कोर था। पिच में कुछ अजीब और परिवर्तनशील उछाल था। यह औसत से ऊपर था। मुझे लगता है कि हम इसको लेकर अनुशासित नहीं थे। हम बाउंसर के साथ आगे बढ़ गए। हार्ड लेंथ पर हिट नहीं कर पाए। आपको सकारात्मक और शांत रहना होगा। आप अगले दिन एक नई मानसिकता के साथ आते हैं। हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा। हम कुछ मजबूत योजनाओं के साथ उतरेंगे।"
206 रन बनाकर भी हार गई पंजाब किंग्स
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली थी, इसके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने 16 गेंदों पर 44 रन ठोके थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा करुण नायर ने 44 और केएल राहुल ने 35 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- PBKS vs DC: दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके बचाई इज्जत, हार के साथ बढ़ी पंजाब किंग्स की मुश्किलें