TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2025: नीता अंबानी ने किया मुंबई इंडियंस में नए खिलाड़ियों का स्वागत, बोलीं- इस परंपरा को जारी रखेंगे

Mumbai Indians: मेगा ऑक्शन में कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदने के बाद मुंबई इंडियंस में कुल 23 खिलाड़ी हो गए हैं। मेगा ऑक्शन के बाद टीम की मालकिन नीता अंबानी ने टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों को लेकर बात कही है।

Mumbai Indians
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन के बाद पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस पूरी तरह तैयार है। टीम ने दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में कुल 18 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जिससे उसके दल में कुल 23 खिलाड़ी हो गए हैं। टीम ने इस दौरान अनुभव के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं पर फोकस दिया। टीम में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई, जिनके लिए टीम ने 12.5 करोड़ खर्च किए। उनके अलावा टीम ने आईपीएल इतिहास के पहले आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज को 65 लाख रुपये में खरीदा। मेगा ऑक्शन के बाद टीम की मालकिन नीता अंबानी ने टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों को लेकर बात की। उन्होंने यहां ऐतिहासिक रूप से मुंबई टीम द्वारा तैयार किए गए उन खिलाड़ियों को तैयार करने का जिक्र किया, जिन्होंने आगे चलकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा, 'हम मेगा ऑक्शन में अपने मजबूत कोर के इर्द-गिर्द एक टीम बनाना चाहते थे। मेगा ऑक्शन का मतलब है उसी उत्साह के साथ नई टीम बनाना और नई शुरुआत करना। मुझे कुछ नए चेहरों का स्वागत करते हुए और कुछ पुराने चेहरों को टीम में वापस पाकर खुशी हो रही है। ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, अल्लाह गजनफर, रियान रिकेल्टन, दीपक चाहर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपली, अश्विनी कुमार, राज अंगद बावा, श्रीजीत कृष्णन, सत्यनारायण राजू, बेवोन-जॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजार्ड विलियम्स और विग्नेश पुथुर। हमने हार्दिक, जसप्रीत, रोहित, सूर्या और तिलक के साथ एक मजबूत कोर बरकरार रखा है और मेगा ऑक्शन में यह देखने का मौका था कि हम उनके आसपास एक मजबूत टीम कैसे बना सकते हैं।' यह भी पढ़ें: IPL 2025: 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत को क्या कप्तान बनाएगी LSG? संजीव गोयनका ने दिया जवाब

युवा प्रतिभाओं को निखारने में बहुत गर्व है- नीता

उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई में हम भारतीय टीम के लिए खेलने वाले कई युवा प्रतिभाओं को खोजने और उनको निखारने में गर्व और संतुष्टि महसूस करते हैं। जसप्रीत, हार्दिक, तिलक, रमनदीप सिंह से लेकर अब हमारे पास उभरते युवाओं का एक बेहतरीन ग्रुप है। साथ ही कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो प्रतिभा की खान हैं। इनमें नमन धीर, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज अंगद बावा और श्रीजीत कृष्णन का नाम प्रमुख है। मैं मुंबई इंडियंस में नए खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हम भारतीय क्रिकेट के लिए युवा खिलाड़ियों को विकसित करने की इस परंपरा को जारी रखना चाहते हैं।' आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम- हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, श्रीजिथ कृष्णा, एस राजू, बेवेन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाड विलियम्स, विग्रेश पुथुर, राज अंगद बावा। यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के मालिक का छलका दर्द, शेयर किया भावुक पोस्ट


Topics:

---विज्ञापन---