TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, हेड कोच जयवर्धने ने कर दिया कंफर्म

Jasprit Bumrah: पीठ की चोट की वजह से लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस में एंट्री हो चुकी है। उनके आरसीबी के खिलाफ टीम के अगले मैच में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

RCB Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की आईपीएल 2025 में एंट्री हो चुकी है। बुमराह लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे, लेकिन रविवार को फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो गया, जब उनकी मुंबई इंडियंस में वापसी हुई। इस बात की जानकारी मुंबई ने खुद दी। पांच बार की चैम्पियन टीम के लिए अब एक और गुड न्यूज है, जहां टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने पुष्टि की है कि बुमराह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं और सोमवार को वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे।

बुमराह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध है- जयवर्धने

जयवर्धने ने MI के सीजन के पांचवें मैच से पहले कहा, 'बुमराह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध है। यह हमारा घरेलू मैदान पर दूसरा मैच है। बुमराह ट्रेनिंग कर रहे हैं, इसलिए उसे आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होना चाहिए। वह 5 अप्रैल को हमारे साथ जुड़े हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने इसे अंतिम रूप देने के लिए एनसीए के साथ अपने सेशन किए हैं। उन्हें हमारे फिजियो को सौंप दिया गया है। इस वजह से उसे आज गेंदबाजी करनी चाहिए। सब ठीक है और वह सोमवार को खेलेंगे।'

यह भी पढ़ें: ‘मिसेज एंड मिसेज….’ ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, तस्वीरें आईं सामने

जयवर्धने ने की बुमराह की जमकर तारीफ

रविवार की शाम को मुंबई स्क्वॉड के साथ वानखेड़े पहुंचने पर बुमराह ने पिच को देखा और शैडो बॉलिंग भी की। इसके बाद उन्होंने नेट्स में कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी की, जो खुद चोट से उबर रहे हैं। जयवर्धने काफी खुश हैं कि बुमराह के वापस आने से टीम को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा, 'बुमराह काफी अच्छे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं। इसलिए हमें उन्हें स्पेस देना चाहिए और उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। हालांकि वो खुद भी इसके लिए तैयार होंगे। उन्हें हम कैंप में पाकर बहुत खुश हैं। वह जो अनुभव लेकर आते हैं और मैदान पर अपने साथी गेंदबाजों के साथ बातचीत और उनकी सलाह भी टीम के काफी काम आती है। इसलिए हम उनसे यही उम्मीद कर रहे हैं।' यह भी पढ़ें: GT vs SRH: महज 1 रन ने छीन ली खुशी, 8 साल में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचा था ये खिलाड़ी

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---