IPL 2025 LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे मुकाबला होने जा रहा है। सीएसके का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है। अभी तक सीएसके ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जहां पिछले मैच में सीएसके का सामना केकेआर के साथ हुआ था तो वहीं एलएसजी की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हुई थी। एलएसजी ने इस मैच में जीत हासिल की थी। हालांकि इस मैच में टीम के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अब सीएसके के खिलाफ मैच में मिचेल मार्श की टीम में वापसी हो सकती है।
मिचेल मार्श की होगी वापसी?
मिचेल मार्श अपनी बेटी की बीमारी के कारण शनिवार को गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में नहीं खेल पाए थे। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक मिचेल मार्श सीएसके के साथ होने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं। ऑरेंज कैप की रेस में मिचेल मार्श तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। मार्श ने अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 265 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘डियर क्रिकेट, मुझे…’ तूफानी पारी खेलते ही वायरल करुण नायर का 3 साल पुराना पोस्ट, टीम की हार में भी जीता दिल
हिम्मत सिंह का कटेगा पत्ता?
मिचेल मार्श की गैरमोजूदगी में ऋषभ पंत को ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। तो वहीं प्लेइंग इलेवन में हिम्मत सिंह को शामिल किया गया था। हालांकि हिम्मत सिंह बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में मार्श की वापसी से इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है।