IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का घमासान जारी है, जहां फैंस को लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। गुरुवार को लीग में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच हुआ, जहां अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली ने छह विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली की यह इस सीजन की लगातार चौथी जीत है, जिससे वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली इस सीजन की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे अब तक हार झेलनी नहीं पड़ी है। इस पॉइंट्स टेबल में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर है, जिसके आठ पॉइंट्स हैं।
गुजरात दिल्ली के +1.278 नेट रन रेट की तुलना में +1.413 नेट रन रेट की वजह से टॉप पर बना है। दोनों टीमों के एकसमान आठ पॉइंट्स हैं, लेकिन दिल्ली ने एक मैच कम खेला है। आरसीबी ने दिल्ली से हार के बावजूद पांच मैचों में छह पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है।
उनका नेट रन रेट +0.539 है जो उन्हें चौथे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स से थोड़ा आगे रखता है। पंजाब के भी छह पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट +0.289 है। आरसीबी और पंजाब की तरह ही लखनऊ सुपर जायंट्स भी छह पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है, जिसका नेट रन रेट +0.078 है।
टूर्नामेंट की फिसड्डी टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स एक जीत और -0.889 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन सबसे फिसड्डी टीम बनकर उभरी है, जहां पांच मैचों के बाद उसके सिर्फ दो पॉइंट्स हैं। टीम का नेट रन रेट भी सबसे खराब है, जो कि -1.629 है।
यह भी पढ़ें: RCB vs DC: आरसीबी से हो गई भारी चूक? अब केएल राहुल ने ऐसे दिखाया आईना