IPL 2025 Points Table: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने रविवार को अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है और दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
दूसरी ओर पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की यह लगातार चौथी हार है। टीम ने अब तक पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं और वह पॉइंट्स टेबल की सबसे फिसड्डी टीम बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स तीन मैचों में छह पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक हार का स्वाद नहीं चखा है।
एक नजर IPL 2025 के लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल पर-
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली हैदराबाद की टीम ने 153 रन बनाए। टीम के लिए नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 27 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आखिरी ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंदों पर 22 रन ठोककर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को दो-दो विकेट मिले।