TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

सुपरमैन बन क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा करिश्माई कैच, वायरल हुआ विराट कोहली का रिएक्शन, देखें Video

PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली का एक अलग ही अंदाज़ फैंस को देखने को मिला। मैच के दौरान क्रुणाल पांड्या ने श्रेयस अय्यर का एक शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर विराट कोहली का रिएक्शन ऐसा था कि सभी लोग हैरान रह गए।

PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का 37वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। पंजाब को कम स्कोर पर रोकने का पूरा श्रेय आरसीबी के दो स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा को जाता है, जिन्होंने 2-2 विकेट लिए। मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त विराट कोहली का एक खास अंदाज देखने को मिला। जब श्रेयस अय्यर आउट हुए, तो विराट का रिएक्शन ऐसा था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

क्रुणाल ने लिया शानदार कैच

आरसीबी के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स को तीसरा झटका तब लगा जब कप्तान श्रेयस अय्यर ने रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। उन्होंने गेंद को हवा में सीधा मारा, और लॉन्ग ऑन पर खड़े क्रुणाल पांड्या ने दौड़ते हुए शानदार रनिंग कैच पकड़ लिया। इस कैच को देखकर सभी हैरान रह गए। जैसे ही क्रुणाल ने कैच पकड़ा, विराट कोहली ने खुशी में अनोखा रिएक्शन दिया। वह तुरंत रोमारियो शेफर्ड की तरफ दौड़े और उन्हें गले लगा लिया। श्रेयस अय्यर इस मैच में 10 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए।  

नेहाल वढेरा के रन आउट में भी विराट कोहली का अहम रोल

पिछले मैच में पंजाब किंग्स की जीत में बड़ा योगदान देने वाले नेहाल वढेरा को इस बार विराट कोहली ने रन आउट कर दिया। वढेरा दो रन लेने की कोशिश में एक छोर तक दौड़ गए थे, लेकिन उनके पार्टनर जोश इंग्लिस ने रन लेने से मना कर दिया। उस समय विराट कोहली नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ थे। उन्होंने तेजी से थ्रो पकड़ा और नॉन स्ट्राइक एंड की ओर फेंक दिया, जिससे वढेरा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और पवेलियन लौट गए।


Topics:

---विज्ञापन---