TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

RR vs KKR: क्या जोफ्रा आर्चर की वजह से नहीं हुआ डी कॉक का शतक पूरा? महज 3 रन की थी जरुरत

IPL RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में केकेआर के क्विंटन डी कॉक अपना शतक पूरा करने से रह गए थे, हालांकि वे शतक पूरा कर सकते थे लेकिन कहीं न कहीं जोफ्रा आर्चर ने उनका काम खराब कर दिया।

Quinton de Kock-Jofra Archer
IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कहर बनकर टूटे। एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खराब गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जिस तरह से रन लुटा रहे हैं उससे राजस्थान रॉयल्स की टेंशन अब ज्यादा बढ़ने लगी है। क्विंटन डी कॉक ने इस मैच जोफ्रा की जमकर पिटाई की। हालांकि मैच में डी कॉक अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह अब कहीं न कहीं जोफ्रा आर्चर को माना जा रहा है।

क्या जोफ्रा ने रोका डी कॉक का शतक?

क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में 97 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि उनका शतक पूरा हो सकता था। राजस्थान की तरफ से 18वां ओवर जोफ्रा आर्चर ने डाला था। तब केकेआर को मैच जीतने के लिए 17 रन चाहि थे। दूसरी तरफ डी कॉक 81 रन पर थे। इसके बाद डी कॉक ने जोफ्रा की पहली 2 गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। इसके साथ डी कॉक 91 रन पर पहुंच गए थे। अब केकेआर को जीत के लिए 7 रन की जरुरत थी। [poll id="76"] यहां से एक चौका और एक छक्का लगाकर डी कॉक अपना शतक पूरा कर सकते थे लेकिन जोफ्रा ने अगली दो गेंद बैक टू बैक वाइड डाली और तय हो गया था कि अब डी कॉक अपना शतक नहीं पूरा कर पाएंगे, क्योंकि केकेआर को अब जीत के लिए महज 5 रन चाहिए थे। इसके बाद डी कॉक ने छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिलाई, इस छक्के के साथ क्विंटन 97 रन पर नाबाद रहे।

जोफ्रा की खराब गेंदबाजी

इस मैच में जोफ्रा आर्चर की तरफ से एक बार फिर खराब गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 2.3 ओवर में ही 33 रन खर्च कर दिए थे। जबकि उनको कोई विकेट भी नहीं मिल पाया था। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए पहले मैच में भी जोफ्रा सबसे महंगे साबित हुए थे उन्होंने 4 ओवर में 74 रन खर्च किए थे और कोई विकेट उनको नहीं मिला था, ये ओवर आईपीएल करियर का सबसे महंगा ओवर था। ये भी पढ़ें:- RR vs KKR: क्विंटन डी कॉक की एक पारी इन 4 पर पड़ी भारी, केकेआर के लिए बनाया खास रिकॉर्ड


Topics:

---विज्ञापन---