KKR vs RR LIVE Cricket Score: आईपीएल 2025 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि केकेआर को प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। टीम के इस समय दस मैचों में नौ पॉइंट्स हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल।
दोनों टीमों का हेड टू हेड
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान कोलकाता ने 15 मैचों में बाजी मारी है, जबकि राजस्थान के नाम 14 मैच रहे हैं। इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं हूं तेरे साथ चिंता मत करना’, विराट के जादुई बोल, जिसने पलट दिया यश दयाल का डूबता करियर