IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है। ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि मैच के लिए टॉस शाम 7 बजे होगा। हालांकि मैच में टॉस का समय भी बदल सकता है। जिसके पीछे का कारण भी सामने निकलकर आ रहा है।
क्यों बदल सकता है टॉस का समय?
दरअसल केकेआर बनाम आरसीबी मैच पर आज बारिश का साया मंडरा रहा है। रात से ही कोलकाता में बारिश देखने को मिल रही है। ग्राउंड को कवर करके रखा गया है। इसके अलावा आज मैच के दौरान भी बारिश की संभावना है। अगर टॉस के दौरान भी बारिश देखने को मिलती है तो फिर टॉस के समय में भी बदलवा किया जा सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि टॉस के दौरान कोलकाता का मौसम कैसा रहता है?
[poll id="70"]
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB को लेकर एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा बयान, फैंस को नहीं आएगा पसंद!
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच से पहले बारिश की सबसे अधिक संभावना है, शाम 6 बजे बारिश की 16 फीसदी संभावना है। शाम 7 बजे तक बारिश की संभावना सिर्फ 7 फीसदी है। शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण दोनों टीमों का अंतिम प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया था । इस सप्ताह की शुरुआत में शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था।