TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IPL 2025: KKR के मैच को लेकर फंसा पेंच, बदल सकता है शेड्यूल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के एक मैच को लेकर पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते इस मैच के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है।

KKR vs LSG
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अब केकेआर के ही एक मैच को लेकर पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते इस मैच के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। इसके पीछे की वजह भी सामने निकलकर आ रही है।

क्यों हो सकता है मैच के शेड्यूल में बदलाव?

दरअसल 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच ईडन गार्डन में होना है। इस इस मैच का शेड्यूल बदलता हुआ दिखाई दे सकता है, जिसको लेकर बीसीसीआई भी थोड़ा टेंशन में है। दरअसल, 6 अप्रैल को रामनवमी का भी त्योहार है। रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बीसीसीआई से इस मैच के शेड्यूल में बदलाव करने की अपील की है। ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में छुपे रुस्तम साबित होंगे ये 5 खिलाड़ी! मुंबई को चैंपियन बनाने वाला बैटर भी लिस्ट में शामिल स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट बंगाल के अधिकारियों से कोलकाता पुलिस ने कहा कि 6 अप्रैल को रामनवमी होने के कारण उस दिन होने वाले मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम नहीं हो पाएंगे। क्रिकेट बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का कहना है कि इसको लेकर पुलिस और अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है। उनका कहना है कि रामनवमी होने के कारण 6 अप्रैल को होने वाले केकेआर और एलसजी के मैच के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हो पाएंगे।

22 मार्च को होगा पहला मैच

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आईपीएल 2025 सीजन-18 की शुरुआत 22 मार्च से करेगी। इस बार केकेआर नए कप्तान के साथ उतरने वाली है। सीजन-18 में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते हुए दिखाई देने वाले हैं। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या छठी बार चैंपियन बन पाएगी CSK? जानें चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत और कमजोरी


Topics:

---विज्ञापन---