TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IPL 2025: LSG के खिलाफ मिली हार के बाद निराश दिखे हार्दिक पांड्या, बताया हार का कारण

IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई को 12 रन से हरा दिया है। इस मुकाबले में हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए और सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेज पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस को जीत नहीं मिल पाई। शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई को 12 रन से हरा दिया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट लिए। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना सकी और मैच 12 रन से हार गई। मैच के आखिरी ओवरों में भी लखनऊ की गेंदबाजी शानदार रही। शारदुल ठाकुर ने 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए, और फिर आवेश खान ने आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज के सामने 22 रन का बचाव कर लिया। मैच के 19वें ओवर में मुंबई ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट कर दिया ताकि कोई और बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेल सके, लेकिन इस रणनीति का भी कोई फायदा नहीं हुआ और टीम हार गई। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते हुए 10-12 रन ज्यादा दे दिए, और यही हार की वजह बनी।

हार्दिक ने बताया हार का कारण

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, “हारना हमेशा दुखद होता है। अगर मैं ईमानदारी से कहूं, तो हमने गेंदबाजी में 10-12 रन ज्यादा लुटा दिए और आखिर में हम उतने ही अंतर से हार गए।” इस मैच में हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट लिए। यह पहली बार था जब उन्होंने टी20 क्रिकेट में 5 विकेट लिए। उन्होंने कहा, “मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है। मेरे पास बहुत सारे विकल्प नहीं होते, लेकिन मैं समझदारी से गेंद डालता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि बल्लेबाज से गलती करवाऊं और विकेट लूं।”   मैच के आखिरी ओवरों में जब मुंबई को 7 गेंद में 24 रन चाहिए थे, तब तिलक वर्मा को रिटायर आउट कर दिया गया क्योंकि वो बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे। तिलक ने 23 गेंद में 25 रन बनाए थे। इस पर हार्दिक ने कहा, “हमें उस समय बड़े शॉट्स की जरूरत थी, लेकिन तिलक ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वो काम नहीं करता। मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं और चीजों को आसान रखना पसंद करता हूं।”


Topics:

---विज्ञापन---