गुजरात को टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से आस
राजस्थान के खिलाफ मैच में गुजरात के बल्लेबाजों को हर बार की तरह अपने टॉप तीन बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जहां साईं सुदर्शन, कप्तान गिल और जोस बटलर जोरदार फॉर्म में हैं। शेरफेन रदरफोर्ड ने फिनिशर के रूप में अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है और उनसे टीम को फिर ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। इस बीच टीम वॉशिंगटन सुंदर को प्रमोट करके नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए कह सकती है।यह भी पढ़ें: IPL 2025: 10 मैचों में सिर्फ 5 जीत, फिर भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है LSG? जानें सभी समीकरण
ऐसा हो सकता है गुजरात का बॉलिंग अटैक
गेंदबाजी लाइन-अप की बात करें तो स्पिन की जिम्मेदारी राशिद खान और साईं किशोर पर होगी। किशोर ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के लिए अब तक नियमित रूप से विकेट चटकाए हैं। टीम के पेस यूनिट की अगुवाई प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे, जो शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें यहां मोहम्मद सिराज का साथ मिलेगा, जिन्होंने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा। यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली में विराट ने खेली मैच जिताऊ पारी, लेकिन फिर भी दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड---विज्ञापन---
---विज्ञापन---