IPL 2025: आईपीएल 2025 पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। इस सीजन सीएसके का प्रदर्शन देखकर लग रहा था कि ये चैंपियन टीम जीतना भूल गई है। सीजन के शुरुआती कुछ मैचों के बाद टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद एमएस धोनी ने कप्तानी की थी, लेकिन धोनी की कप्तानी में भी टीम प्रदर्शन नहीं सुधरा। जिसके चलते सीएसके आईपीएल इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही। हालांकि आखिरी पायदान पर रहने के बाद भी सीएसके एक खास रिकॉर्ड लेकर गई।
सीएसके को मिला फेयर प्ले अवॉर्ड
भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा हो, लेकिन टीम अपने नाम एक खास अवॉर्ड करने में कामयाब रही। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में फेयर प्ले अवॉर्ड मिला। जिसको लेकर सीएसके अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी शेयर की है।
आईपीएल 2025 में सीएसके का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स ने इल सीजन 14 में से महज 4 मैचों में ही जीत हासिल की थी, 10 मैचों में 5 बार की चैंपियन टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यहां तक इस सीजन सीएसके अपने होम ग्राउंड पर भी जीतने के लिए संघर्ष करती दिखी। इस सीजन सीएसके बल्लेबाजी में काफी संघर्ष करती दिखाई दी। ओपनिंग जोड़ी और मिडिल ऑर्डर टीम के लिए कहीं न कहीं समस्या का कारण रहे। शुरुआत में सीएसके के लिए रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन ये जोड़ी फ्लॉप साबित हुई। मिडिल ऑर्डर में दीपक हुड्डा और रवींद्र जडेजा भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
हालांकि सीजन के अंत में चेन्नई ने टीम में कुछ अच्छे बदलाव किए थे, युवा खिलाड़ियों ने टीम को अपने शानदार प्रदर्शन से थोड़ी मजबूती दी थी। उर्विल पटेल, आयुश मात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस ने सीजन के अंत में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया, अब अगले सीजन में सीएसके को इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीद होगी। गेंदबाजी में नूर अहम ने सीएसके के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और काफी समय तक इस सीजन वे पर्पल कैप होल्ड रहे थे।