IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में आज 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइटराइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे चेपॉक में खेला जाएगा। सीएसके के लिए अभी तक ये सीजन बेहद खराब रहा है। टीम ने 5 मैच खेले हैं और 4 में उसको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद सीएसके को बड़ा झटका लगा है। गायकवाड़ की जगह एमएस धोनी एकबार फिर से सीएसके की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि आखिरी प्लेइंग इलेवन में गायकवाड़ की जगह कौन लेगा?
किसको मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका?
रुतुराज गायकवाड़ सीएसके की बल्लेबाजी के एक अहम कड़ी है, लेकिन अब उनके बाहर हो जाने के बाद टीम और ज्यादा कमजोर दिखाई दे रही है। आज सीएसके का सामना केकेआर के साथ होने वाला है। ऐसे में गायकवाड़ की जगह प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी को शामिल किया जा सकता है।
राहुल इस सीजन सीएसके के लिए 3 मैच खेल भी चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके चलते इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि राहुल त्रिपाठी के पास अच्छा अनुभव है और एक बार अगर वे पिच पर टिक जाते हैं तो फिर बड़ी पारी खेलते हैं, ऐसे में अब फिर से सीएसके इस खिलाड़ी पर भरोसा जता सकती है।
धोनी फिर बने कप्तान
रुतुराज गायकवाड़ को कोहनी में चोट लगी थी, जिसके चलते उनको अब पूरे सीजन से बाहर रहना पड़ेगा। वहीं अब धोनी बाकी बचे मैचों में सीएसके की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। धोनी को कप्तान बनाए जाने से फैंस भी काफी खुश दिख रहे हैं, क्योंकि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।