IPL 2025: आईपीएल 2025 का 49वां मैच 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने अब तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। उनके पास सिर्फ 4 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर हैं। चेन्नई ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हारा था।
वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने भी 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैच जीते हैं। उनके पास 10 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर हैं। पंजाब का पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। आईपीएल में अब तक चेन्नई और पंजाब के बीच 31 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 16 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 15 मैच पंजाब ने जीते हैं। इस सीजन में ये दोनों टीमें पहले भी एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराया था।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड