IPL 2025: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन बेहद डरावना साबित हुआ है। टीम को शुक्रवार को डिफैंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में कोलकाता को चेन्नई से 104 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह चेन्नई पर गेंदों के लिहाज से किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने कहा, 'हमारे पास अपनी योजनाएं थीं। मैं पिछले दो सालों से यहां खेल रहा हूं, साथ ही मोईन अली भी खेल रहा है। यहां का विकेट थोड़ा चिपचिपा है और गेंद थोड़ी रुक कर आती है। इसका क्रेडिट स्पिनरों को जाता है और हमारी योजनाएं कारगर रहीं। टूर्नामेंट में अभी बहुत आगे जाना है। मैं अपनी योजनाओं के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहता। टीम में मोईन को शामिल करना बिल्कुल सही था। मुझे शुरुआत में 170 रन की विकेट लग रही थी। लेकिन गेंदबाजों से कोई क्रेडिट नहीं छीना जा सकता। मोईन ने अच्छा खेला। सिर्फ एक मैच खेलना और फिर बाहर हो जाना और फिर वापस आना कभी भी आसान नहीं होता।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 5 हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचेगी CSK? समझें पूरा समीकरण
मैं अपनी बैटिंग का लुत्फ उठा रहा हूं- रहाणे
उन्होंने आगे कहा, 'सुनील नरेन और वरुण ने भी अच्छा किया, जिन्हें वैभव और हर्षित का साथ मिला। कुल मिलाकर अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठा रहा हूं। पिछले 2-3 सालों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। बस इसे बरकरार रखना चाहता हूं और इसे वास्तव में सरल रखना चाहता हूं। 6 ओवर के बाद हमने सोचा कि अगर हम मैच को जल्दी खत्म कर सकें तो यह हमारे लिए अच्छा होगा। कभी-कभी आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं लेकिन हार जाते हैं। पिछला मैच हमारे लिए मुश्किल था, जहां हम चार रन से हार गए। हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, हालांकि अब हम जीतना चाहेंगे। यह सबकुछ पॉजिटिव रहने के बारे में है।'
यह भी पढ़ें: PSL 2025: इस्लामाबाद ने लाहौर को एकतरफा अंदाज में पीटा, IPL खेल चुके स्टार खिलाड़ी ने दिलाई जीत