IPL 2024 Virat Kohli: आईपीएल 2024 सीजन-17 शुरू होने में अब महज 2 दिन का समय बचा हुआ है। 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने सामने होगी। इस मैच को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही है। पहले मैच के लिए आरसीबी की टीम चेन्नई पहुंत चुकी है। इस फैंस को आरसीबी से ट्रॉफी जीतने की काफी उम्मीद हैं। वहीं विराट कोहली ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि आरसीबी ट्रॉफी की संख्या को दो करेगी। हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब आरसीबी की महिला टीम ने अपने नाम किया है जिसके बाद अब आईपीएल में पुरुष टीम की बारी है।
विराट कोहली ने फैंस को दिलाया भरोसा
काफी लंबे समय के ब्रेक के बाद अब विराट कोहली एक बार फिर से क्रिकेट मैदान पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने के बाद विराट अब आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे। फैंस को विराट की वापसी का बेसब्री से इंतजार हैं। इसके अलावा फैंस इस बार आईपीएल की ट्रॉफी विराट कोहली के हाथों में देखना चाहते हैं। वहीं विराट कोहली ने भी फैंस को भरोसा दिलाया है कि आरसीबी को उम्मीद है इस बार ट्रॉफी की संख्या दो हो जाएगी।