IPL 2024 SRH vs MI Match Records:आईपीएल 2024 में 27 मार्च के दिन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला इतिहास के पन्नों पर अमर हो गया है। साथ ही सालों तक फैंस इस मैच को शायद भूल नहीं पाएंगे। इस मैच में एक नहीं बल्कि कई आईपीएल इतिहास के वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। इस मैच में दोनों टीमों ने जोड़कर कुल 523 रन बनाए। वहीं पूरे मैच में 38 छक्के पड़े। इससे पहले आईपीएल इतिहास के किसी भी मैच में ऐसा नहीं हुआ था। वहीं पहली पारी में सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया।
टूट गए एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड...
आपको बता दें कि साल 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे और यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। मगर अब 11 साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी का यह अटूट लगने वाला रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। साथ ही 16 साल के आईपीएल इतिहास में कभी एक मैच में 500 रन नहीं बने थे। यह कीर्तिमान भी इस मैच में ध्वस्त हो गया। वहीं संयुक्त रूप से एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री (4s+6s) लगने वाला मुकाबला भी यही हो गया है। एक-एक करके देखते हैं इस मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स की लिस्ट:-
एक IPL मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री (4s+6s)
69 - CSK vs RR, चेन्नई, 2010
69 - SRH vs MI, हैदराबाद, 2024 (इसी मैच में)
67 - PBKS vs LSG, लखनऊ, 2023
67 - PBKS vs KKR, इंदौर, 2018
65 - Deccan Chargers vs RR, हैदराबाद, 2008
दुनिया के किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के
38 - SRH vs MI, हैदराबाद, IPL 2024 (इसी मैच में)
37 - Balkh Legends v Kabul Zwanan, शारजाह, APL 2018