IPL 2024 Shamar Joseph: वेस्टइंडीज का एक उभरता हुआ सितारा और घातक तेज गेंदबाज आईपीएल में धूम मचाने को तैयार है। उस घातक तेज गेंदबाज का नाम है शमर जोसेफ। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए जोसेफ ने कमाल की गेंदबाजी की थी और वेस्टइंडीज को ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर कमाल की जीत दिलाई थी। इस जीत के बाद पूरी दुनिया की जुबां पर एक ही नाम था और वो था शमर जोसेफ। हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें साइन कर लिया था। आईपीएल 2024 से पहले वह अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं और उनका खास अंदाज में स्वागत किया गया।
शमर ने तोड़ा था गाबा का घमंड
गौरतलब है कि शमर जोसेफ ने अंगूठे में चोट के बावजूद 68 रन देकर 7 विकेट लिए थे और कंगारू टीम का गाबा में घमंड तोड़ दिया था। एक बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड तोड़ा था और फिर वेस्टइंडीज ने किया। अब उन्हीं शमर जोसेफ के स्वागत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्लैंक 'Toota Hai Gaba ka Ghamand' यूज किया। इस स्लैंक के कारण उनका स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया।
LSG ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में एक व्यक्ति शमर जोसेफ से उनके WIFI का पासवर्ड पूछने आता है। वो पूछता है कि क्या आप अपने WIFI का पासवर्ड बता सकते हैं, इसके जवाब में शमर जोसेफ कहते हैं, 'Toota Hai Gaba ka Ghamand'।
नए अंदाज में दिखेगी टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना तीसरा सीजन खेलने उतरेगी। पिछले दोनों सीजन में टीम प्लेऑफ तक गई थी। अब इस बार टीम के मेंटोर, कोच और सपोर्ट स्टाफ सभी में बदलाव हुआ है। पिछले सीजन केएल राहुल इंजर्ड थे और क्रुणाल पांड्या ने कप्तानी की थी। इस बार निकोलस पूरन उपकप्तान हैं। राहुल की फिटनेस पर सस्पेंस है लेकिन आईपीएल तक वह फिट हो सकते हैं। ऐसे में टीम इस बार बदले हुए अंदाज में दिख सकती है।