IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के बाद प्लेऑफ की तस्वीर भी लगभग साफ होने लगी है। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है तो वहीं गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स बाहर हो गई हैं। इस तरह 5 टीमों के बारे में स्थिति साफ हो गई है तो वहीं 5 टीमों में से 3 के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद में से कौनसी टीमें टॉप-4 में जा सकती हैं, इसे लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपनी पसंद बताई है।
पांच एक्सपर्ट्स ने चुनीं टीमें
स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान, अंबाती रायडू, मोहम्मद कैफ, मैथ्यू हेडन और टॉम मूडी ने अपनी पसंद बताईं। खास बात यह है कि पांचों एक्सपर्ट्स ने अपनी पसंद से आरसीबी का पत्ता काट दिया है। इरफान पठान ने कहा कि केकेआर, आरआर, एसआरएच और सीएसके मेरी पसंद में शामिल हैं। इरफान ने कहा- मुझे लगता है कि सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोई न कोई रास्ता ढूंढ़ ही लेगी।
कैफ बोले- केकेआर रहेगी टॉप पर
वहीं मोहम्मद कैफ ने कहा- मेरे हिसाब से केकेआर की टीम टॉप पर रहेगी। नंबर 2 पर राजस्थान रॉयल्स की टीम होगी। तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद और चौथे स्थान पर सीएसके पर भरोसा करूंगा। कैफ ने कहा कि सीएसके की टीम बड़े मैचों में प्रदर्शन करना जानती है। अंबाती रायडू के अनुसार भी केकेआर शीर्ष पर रहेगी। रायडू ने दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स को तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद को टॉप-4 में चौथे स्थान पर जगह दी है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली की जीत ने बदले प्लेऑफ के समीकरण, एक टीम को फायदा, 3 के बीच तगड़ी जंग