IPL 2024 points table: IPL 2024 के 53वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से मात दी। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में CSK ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही CSK ने PBKS से पिछली हार का बदला भी ले लिया। इतना ही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ की ओर 1 कदम भी बढ़ा दिया है।
CSK के लिए सभी मैच अहम
पंजाब किंग्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में भी छलांग लगाई है। CSK अब अंक तालिका में 5वें से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है। टीम के 12 अंक हैं और उन्हें अभी 3 मैच खेलने हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए CSK को या तो अपने सभी या फिर कम से कम 2 मैच और जीतने होंगे।
ये टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर
CSK से हार के साथ ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। पंजाब ही नहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस भी अंतिम 4 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। PBKS ने 17वें सीजन में अब तक खेले 11 में से 4 मैच जीते हैं। 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। अगर टीम अपने बचे हुए सभी मुकाबले भी जीतती है तो टीम के 14 अंक होंगे। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए टीमों को कम से कम 16 अंक तो चाहिए ही होते हैं। ऐसा कम ही हुआ है जब 14 अंकों के साथ टीम अंतिम-4 में पहुंची हो।