IPL 2024 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं। एमएस धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से जुड़ गए हैं। अक्सर फैंस के मन में ये सवाल उठता है कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन होगा? अब इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बड़ा खुलासा करते हुए अगले कप्तान को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
CSK के नए कप्तान पर सीईओ ने तोड़ी चुप्पी
चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान को लेकर टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि इस बात का निर्णय खुद कोच और कप्तान को लेने दें। जब वो निर्णय लेंगे तब ही मैं आपकों ज्यादा जानकारी दे पाऊंगा। कप्तान और कोच इस बात का फैसला लेकर हमें निर्देश देंगे। तब तक हमें चुप रहना चाहिए और इस पर ज्यादा सवाल नहीं करने चाहिए।
बता दें, एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 में सीएसके की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौपी थी। जिसके बाद इस सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था जिसके बाद सीजन के बचे कुछ मैचों में फिर से धोनी ने सीएसके की कप्तानी की थी। वहीं आईपीएल 2023 में एक बार फिर एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चैंपियन बनाया था।
सीएसके और आरसीबी के बीच होगा आईपीएल 2024 का पहला मैच