IPL 2024 LSG vs GT: आईपीएल 2024 में 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ये मुकाबला एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन में जहां एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैच खेलकर 2 में जीत हासिल की है, तो वहीं गुजरात टाइटंस ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों के कप्तान इस सीजन में कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। खासकर बात अगर शुभमन गिल की करे तो पिछले मैच में गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 89 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में भी फैंस को गिल से ऐसी ही शानदार पारी की उम्मीद होगी।