IPL 2024 KKR Qualifier 1:आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पहली टीम है। केकेआर के अलावा अभी तक कोई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। बीती रात 13 मई को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना था, जो गुजरात के नजरिए से काफी अहम मैच था। ये मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, इसके कारण गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा। वहीं अब केकेआर 10 साल बाद क्वालीफायर 1 खेलने जा रही है। क्वालीफायर 1 से केकेआर का खास नाता है।
क्वालीफायर 1 खेलकर 2 बार चैंपियन बनी KKR
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस सीजन अभी तक केकेआर ने 13 मैच खेले हैं, इसमें से टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। फिलहाल 19 प्वाइंट्स के साथ केकेआर पहले स्थान पर है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विल जैक्स बाहर, मैक्सवेल अंदर; CSK के खिलाफ RCB की होगी ‘अग्नि परीक्षा’
अब पूरे 10 साल के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर क्वालीफायर में पहुंची है। इससे पहले केकेआर साल 2012 और 2014 में दो बार क्वालीफायर 1 में पहुंची थी और दोनों ही बार टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से उम्मीद है कि केकेआर तीसरी बार फिर से चैंपियन बन सकती है।
मैच रद्द के बाद मिला एक प्वाइंट
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 63वां मैच अहमदाबाद में खेला जाना था। मैच से पहले लगातार होती रही बारिश के चलते इस मुकाबले को बिना टॉस किए ही रद्द कर दिया गया। जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट्स से संतोष करना पड़ा।
गुजरात के लिए इस एक प्वाइंटट के कोई मायने नहीं थे और टीम 11 प्वाइंट्स के साथ ही प्लेऑफ से बाहर हो गई। इससे पहले गुजरात दो बार आईपीएल में फाइनल तक पहुंची थी और एक बार चैंपियन भी बनी थी लेकिन इस बार टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पाई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: प्लेऑफ की रेस से 3 टीमें बाहर, 1 ने किया क्वालीफाई, 6 टीमों की बढ़ी टेंशन