IPL 2024 Heinrich Klaasen Angry Video : सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2024 में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते हैदराबाद की टीम कई बार इस सीजन से 200 से ज्यादा स्कोर बना चुकी है। इस सीजन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने भारतीय फैंस को अपना दिवाना बना लिया है।
हाल ही में हेनरिक क्लासेन हैदराबाद के एक मॉल में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ टीम के दूसरे खिलाड़ी जयदेव उनादकट भी शामिल थे। इस दौरान मॉल में फैंस की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिली। भीड़ से घिरा देखकर हेनरिक क्लासेन थोड़े भड़कते हुए भी दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी से वायरल हो रहा है।
फैंस की भीड़ पर निराश हुए क्लासेन
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान हेनरिक क्लासेन हैदराबाद के एक मॉल में पहुंचे थे। जहां क्लासेन की आने की खबर सुनते ही काफी ज्यादा मात्रा में भीड़ देखी गई। इस दौरान क्लासेन भीड़ से घिरे हुए दिखें थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि क्लासेन भीड़ को शांत कराते हुए भी देखे गए।