TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2024: हर्षित को याद आई पुरानी सजा, बाल-बाल बच गए राणा

IPL 2024 Harshit Rana: आईपीएल 2024 में 47वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेला गया। इस मैच के बाद केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा एक बड़ी गलती करने से बच गए। एक पहले भी राणा ये गलती दोहरा चुके हैं।

ipl 2024 harshit rana avoids repeating mistake Image Credit: Social Media
IPL 2024 Harshit Rana: आईपीएल के 17वें सीजन में 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। केकेआर के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 9 विकेट पर 153 रन ही बना पाई। जिसके जबाव में केकेआर के बल्लेबाजों ने धांसू शुरुआत करते हुए 3 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया। इस मैच में कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा अपने पिछले मैच की वाली उस हरकत को दोहराने वाले थे, जिसको लेकर उन्हें BCCI ने सजा दी थी। दरअसल, कल के मैच में दिल्ली की पारी के सातवें ओवर के दौरान अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद राणा विकेट सेलिब्रेशन के पुराने अंदाज को दोहराने की पूरी तैयारी कर चुके थे और वो अभिषेक पोरेल को फ्लाइंग किस देकर विदा करने वाले थे कि अचानक उन्हें अपने पिछले मैच की सजा याद आ गई और उन्होंने खुद को ऐसा करने से किसी तरह से रोक लिया।

मयंक अग्रवाल को दी थी फ्लाइंग किस

इस सीजन के शुरूआती एक मुकाबले में हर्षित राणा ने हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया था। जिसके बाद BCCI ने राणा पर सख्त एक्शन लेते हुए मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगाया था। तो वहीं राणा ने अपनी गलती मानते हुए इस सजा को स्वीकार किया था।

पूर्व खिलाड़ी ने भी की थी राणा की आलोचना

हर्षित राणा विकेट लेने के बाद उसे सेलिब्रेट करने का ये अंदाज दिग्गजों को भी पसंद नहीं आया था। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने राणा के इस सेलिब्रेशन की आलोचना भी की थी। उन्हें कहा था कि जब बल्लेबाज गेंद को सीमा रेखा पार पहुंचा रहा था, तो मयंक ने उनके साथ ऐसा कुछ नहीं किया था। अगर आपको सेलिब्रेट करना है तो अपने साथियों के साथ करें। लेकिन ऐसा अनुचित व्यवहार ना करें। ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: न अय्यर…न हर्षित, शाहरुख खान ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठाई मांग ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पूर्व BCCI अध्यक्ष ने स्पिनर पर खत्म किया सस्पेंस, बताया कौन खेल सकता है विश्व कप ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारत को मिला बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज, BCCI जरूर खेल सकता है दांव


Topics:

---विज्ञापन---