IPL 2024 Harshit Rana:आईपीएल के 17वें सीजन में 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। केकेआर के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 9 विकेट पर 153 रन ही बना पाई। जिसके जबाव में केकेआर के बल्लेबाजों ने धांसू शुरुआत करते हुए 3 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया।
इस मैच में कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा अपने पिछले मैच की वाली उस हरकत को दोहराने वाले थे, जिसको लेकर उन्हें BCCI ने सजा दी थी। दरअसल, कल के मैच में दिल्ली की पारी के सातवें ओवर के दौरान अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद राणा विकेट सेलिब्रेशन के पुराने अंदाज को दोहराने की पूरी तैयारी कर चुके थे और वो अभिषेक पोरेल को फ्लाइंग किस देकर विदा करने वाले थे कि अचानक उन्हें अपने पिछले मैच की सजा याद आ गई और उन्होंने खुद को ऐसा करने से किसी तरह से रोक लिया।
मयंक अग्रवाल को दी थी फ्लाइंग किस
इस सीजन के शुरूआती एक मुकाबले में हर्षित राणा ने हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया था। जिसके बाद BCCI ने राणा पर सख्त एक्शन लेते हुए मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगाया था। तो वहीं राणा ने अपनी गलती मानते हुए इस सजा को स्वीकार किया था।