IND vs SA U-19: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को खेला गया. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली. भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित कर दिया. आखिरी मैच में वैभव सूर्यवंशी ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जमाया था. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाल स्कोर बनाया था. भारत ने ये मैच 233 रनों से जीत लिया.
भारत ने बनाया था 393 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 10 छक्के के साथ 9 चौके शामिल थे. इसके अलावा आरोन जॉर्ज ने 106 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी. सलामी जोड़ी के अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 42 गेंदों में 34 और अभिज्ञान कुंडू ने 21 रनों की पारी खेली थी. अफ्रीका की ओर से एनटांडो सोनी ने सबसे ज्यादा 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.
---विज्ञापन---
साउथ अफ्रीका को मिली हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने खराब बल्लेबाजी की. टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप हुए. जोरिच वैन शाल्कविक ने 5 गेंदों में 1 रन बनाए, जबकि अदनान लगदियन ने 12 गेंदों में 9 रन बनाए. इसके अलावा लेथाबो फाहलामोहलाका बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए.
---विज्ञापन---
इसके अलावा डैनियल बोसमैन ने 60 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. वहीं, पॉल जेम्स ने 49 गेंदों में 41 और कॉर्न बोथा ने नाबाद 39 गेंदों में 36 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 35 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई और भारत ने इस जीत के साथ सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लिया. किशन सिंह ने इस मैच में भारत की ओर से 4 ओवर में 15 रन खर्च कर 3 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: जैकब बेथेल के शतक के बावजूद मुश्किल में इंग्लैंड, जानिए कैसा रहा सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का हाल?