KKR की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने भी 8 मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने 5 में जीत हासिल की है। इस सीजन ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछली बार जब भिड़ंत हुई थी तो पंजाब किंग्स ने 16 रनों से मुकाबला जीत लिया था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 34 मुकाबले हुए हैं। इनमें से केकेआर ने 21 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 13 बार जीत हासिल की है।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट ऑप्शन: हरप्रीत बराड़, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट ऑप्शन: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्टजे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय