Women's World Cup 2025 Final, India vs South Africa: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. अब फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. प्रोटियाज टीम ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
इस बार महिला वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला कब-कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?
---विज्ञापन---
कब और कहां होगा महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. टीम इंडिया ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. वहीं, मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, जबकि आधे घंटे पहले यानी 2.30 बजे दोनों टीमों की कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगी. फाइनल में स्टेडियम खचाखच भरे रहने की उम्मीद है.
---विज्ञापन---
दोनों टीमों के पास पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का मौका
भारतीय टीम तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले भारतीय टीम 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. दोनों ही टीमें के पास पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होगा. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में है और इतिहास रचने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़ें- KKR नहीं तो इन 3 IPL टीमों के कप्तान बन सकते हैं रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2027 से पहले लेंगे बड़ा फैसला?
कहां देख पाएंगे लाइव?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच महिल वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा, फैंस जियो हॉटस्टार एक और वेबसाइट पर इस खिताबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं.
IND W vs SA W: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, शेफाली वर्मा.
साउथ अफ्रीका - लॉरा वोल्वार्ड्ट (सी), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मैरिजेन कप्प, तजमीन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगसे.