TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

IND vs NZ: बारिश बिगाड़ेगी खेल, या फैंस उठा पाएंगे पूरे मैच का लुत्फ? जानें कैसा रहेगा मौसम

India New Zealand T20 Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच रायपुर में खेला जाएगा, ऐसे में आइए नजर डालते हैं 23 जनवरी को रायपुर का मौसम कैसा रहने वाला है?

भारत और न्यूजीलैंड

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार 48 रनों से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया अपने नाम कर 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज को 1-1 से बराबर करने की नियत से उतरेगी. आइए जानते हैं रायपुर के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?

कैसा रहेगा मौसम?

23 जनवरी को रायपुर का मौसम साफ रहने वाला है. तापमान 28 डिग्री रहेगा. दिन भर धूप खिली रहेगी. बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है, जबकि हवा 8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग की मानें तो बारिश मुकाबले में खलल नहीं डालेगी और फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का लुत्फ ले सकते हैं.

---विज्ञापन---

कैसा खेलेगी पिच?

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर सपाट होती है, जिससे बल्लेबाज दिल खोलकर रन बनाते हैं. बल्लेबाज इस पिच पर शॉट खेलने में सहज महसूस करते हैं, जबकि गेंदबाजों को उछाल भी मिलती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग या सीम मूवमेंट मिल सकती है. हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद गेंदबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

IND vs NZ T20I 2026: टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया रवींद्र जडेजा का वनडे करियर? विराट कोहली के दोस्त ने दिया बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---