TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

IND vs NZ: कोहरा या बारिश, पहले टी-20 मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

IND vs NZ Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. 21 जनवरी को आइए जानते हैं मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?

भारत और न्यूजीलैंड

IND vs NZ Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद अब 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज में मिली 2-1 से हार का बदला लेने के लिए अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी. पहला टी-20 मैच नागपुर में खेला जाएगा. आइए जानते हैं 21 जनवरी को नागपुर का मौसम कैसा रहने वाला है?

कैसा रहेगा मौसम?

21 जनवरी को नागपुर का तापमान 29 डिग्री रहेगा. बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है. जबकि नमी 42 फीसदी रहेगी. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है. धूप खिली रहेगी. मौसम साफ रहेगा. ऐसे में मैच पर बारिश या कोहरे का खतरा नहीं है.

---विज्ञापन---

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

पहले टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी. जबकि मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. फैंस यहां अलग-अलग भाषा में मैच की कमेंट्री सुन सकते हैं.

---विज्ञापन---

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े ‘विलेन’ बने गौतम गंभीर, फैंस ने लगाई हेड कोच की क्लास 

भारत और न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखदिनसमय (IST)स्थान (Venue)
1st T20I21 जनवरी, 2026बुधवारशाम 7:00 बजेवीसीए स्टेडियम, नागपुर
2nd T20I23 जनवरी, 2026शुक्रवारशाम 7:00 बजेशहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर
3rd T20I25 जनवरी, 2026रविवारशाम 7:00 बजेबरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
4th T20I28 जनवरी, 2026बुधवारशाम 7:00 बजेACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापट्टनम
5th T20I31 जनवरी, 2026शनिवारशाम 7:00 बजेग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

IND vs NZ T20I 2026: टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया रवींद्र जडेजा का वनडे करियर? विराट कोहली के दोस्त ने दिया बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---