TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs ENG: क्या पहले टी-20 में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

India vs England: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा। आइए जानते हैं 22 जनवरी को कोलकाता के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए खूब पसीने बहा रही हैं। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि पहले टी-20 के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है। क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट। आइए जानते हैं।

कैसा रहेगा मौसम?

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश की दखलअंदाजी नहीं होगी। एक्यू वेदर की रिपोर्ट इसी ओर इशारा कर रही है। दिन में 27 डिग्री तापमान रहेगा। दोपहर के समय धूप खिली रहेगी। हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। आर्द्रता 54 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है। रात 8 बजे तापमान 16 डिग्री रहेगा।

कैसी रहेगी पिच?

कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। हालांकि शुरुआती ओवर में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। नई गेंद से स्विंग और उछाल दोनों ही मिलता है। हालांकि गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद बल्लेबाज हर दिशा में रन बना सकते हैं। स्पिनरों को पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है। क्योंकि गेंद इस पिच पर ज्यादा टर्न नहीं हो पाती है। सर्दियों की वजह से मैच की दूसरी पारी में ओस का अनुमान लगाया गया है। इस लिहाज से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, मार्क वुड। यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 13 साल बाद खेलेंगे रणजी क्रिकेट


Topics:

---विज्ञापन---